Guru Teg Bahadur Famous Quotes. आज ही के दीन 24 नवंबर Guru Teg Bahadur जी को शहीद करदिया गया था। Guru Teg Bahadur जी ने अपने धर्म का पालन करते करते शहीद हो गए । गुरु तेग बहादुर जी को इसी लिए कहा जाता है के सर दिया पर अपना धर्म नही दिया। Guru Teg Bahadur जी के मृत्यु दिवस के अवसर पर पढ़ते हैं उनके अनमोल विचार।
Guru Teg Bahadur Shahid Day 24 November : आज ही के दीन 24 नवंबर को Guru Teg Bahadur जी को शहीद क्या गया है । आज के दीन को गुरु तेज बहादुर शहीद दिवस के रूप मे भी मनाया जाता है । उस समय गुरु तेज बहादुर जी धर्म परिवर्तन के खिलाफ थे
Guru Teg Bahadur Martyrdom Day 20 Quotes
- डर कहीं और नहीं, बस आपके दिमाग में होता है।
- अच्छे कर्म करते रहो सफलता आप को जरूर मिलेगी ।
- प्यार पर एक और बार और हमेशा एक और बार यकीन करने का साहस रखिए।
- दिलेरी डर की गैरमौजूदगी नहीं, बल्कि यह फैसला है कि डर से भी जरूरी कुछ है।
- सफलता कभी अंतिम नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती, इनमें जो मायने रखता है वो है साहस।
- अध्यात्म का मार्ग सदैव कठिन होता है यहां पग पग पर परीक्षा देनी पड़ती है।
- धर्म की रक्षा के लिए जो अपना शीश कटवाने से भी पीछे नहीं हटे ऐसे बलिदानी गुरु जिसके जीवन में हो वह कभी निराश नहीं हो सकता।
- मैं कर सकता हूं, मैं करूंगा और कभी हार नहीं मानूंगा यह विचार अपने पिंड को अध्यात्म से जोड़ता है।
- अपने पिंड की रक्षा करते प्राण भी चले जाएं तो कोई चिंता का विषय नहीं है
[…] Guru Nanak Jayanti Whatsapp Status […]